जामताड़ा : भाजपा झारखंड किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री तरुण कुमार गुप्ता ने नई दिल्ली में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से मिलकर जामताड़ा स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों की ठहराव करने का मांग किया. ठहराव की मांग किये सूची में पूर्वा एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर एक्सप्रेस तथा पटना-पुरी एक्सप्रेस की ठहराव की मांग किया है.
श्री गुप्ता ने बताया कि ट्रेनों की ठहराव को लेकर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सकारात्मक आश्वासन दिया है. मौके पर भाजपा नेता चंडी चरण दे उपस्थित थे.