जामताड़ा : संत एंथॉनी स्कूल जामताड़ा में शनिवार को दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, आयोजन समिति के अध्यक्ष डीडी भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान एसडीपीओ श्री प्रकाश ने कहा कि शतरंज प्राचीन खेल है. शतरंज खेल को खिलाड़ी अपनी मानसिकता और बौद्धिक विकास के साथ विश्व पटल पर अपनी पहचान बना सकती है.
इस दौरान आयोजक समिति के अध्यक्ष डीडी भंडारी ने कहा जामताड़ा में शतरंज खेल का आयोजन होने से स्थानीय खिलाड़ी को अपने प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा. कहा : दस प्रतियोगिता में सफल होने वाले खिलाड़ी को बोकारो में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होंगे. प्रतियोगिता के दौरान अंडर-9 के चंदन कुमार ने सेमीफाइनल में प्रवेश हुआ. वहीं अंडर-11 में देबोजीत सेन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. मौके पर खेल संघ के सचिव प्रताप सिंह, दीपक दूबे, चंचल भंडारी, नितेश सेन, राहुल सहित अन्य मौजूद थे.