9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा सप्ताह : पुलिस ने लगाया जागरुकता शिविर

मिहिजाम : सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान को लेकर जामताड़ा पुलिस के तत्वाधान में मंगलवार को रेल पार स्थित राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय में यातायात नियमों की जानकारी के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर सार्जेन्ट मेजर आनन्द राज खालको ने विद्यालय के विद्यार्थियों को सड़को पर वाहन चलाने संबधी निर्देशित चिन्हों […]

मिहिजाम : सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान को लेकर जामताड़ा पुलिस के तत्वाधान में मंगलवार को रेल पार स्थित राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय में यातायात नियमों की जानकारी के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर सार्जेन्ट मेजर आनन्द राज खालको ने विद्यालय के विद्यार्थियों को सड़को पर वाहन चलाने संबधी निर्देशित चिन्हों की जानकारी दिया. मेजर ने बताया कि सड़क पर चलते समय लोग यातायात नियमों को दर किनार करते हुए जल्दी जाने को व्याकुल रहते हैं

जिसके कारण दुर्घटनाएं घटती है. मेजर ने विद्यार्थियों को कहा कि सबसे पहले अपने और अपने नजदीकी लोगों को जागरुक करे कि दोपहिया वाहन चलाते है. तो हेलमेट पहनकर और चार पहिया वाहन चलाते हैं. तो सीट बेल्ट बांधकर अवश्य वाहन चलायें. जिससे आपकी जान की सुरक्षा हो सके. इस दौरान सार्जेन्ट मेजर ने विद्यार्थियों को पोस्टर बैनर के सहारे रुकने, प्रवेश निषेध, हॉर्न बजाना मना है, यू-टर्न, आवरटेकिंग, पाकिंग, दांये और बायें ओर मुड़ने, संकरा और चौड़ा रास्ता आदि आवश्यक चिन्हों

को विस्तार से जानकारी दिया और इस चिन्हों का अनुसरण करने की अपील किया. सार्जेन्ट ने कहा कि अगर हम नियमों का पालन करगें तो हमारी जान सुरक्षित रहेगी. बताया कि सड़क सुरक्षा संप्ताह का आगाज मिहिजाम से हुआ है और यह अभियान जिला के विभिन प्रखण्डों के विद्यालय में आयोजित होगी. मौके पर मिहिजाम थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि लोग जल्दी जाने के लिए सड़को पर वाहनों क ो दांये एवं बायें ओर से आवरटैकिंग कर निकलते हैं,जिसमें कई बार दुर्घटनाएं भी घटित होती है. लोगों को सड़क पर वाहन चलाने के समय इन बातों को अवश्य जानकारी रखनी चाहिए ताकी यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित मंजिल तक पहंुच सके. उन्हों ने कई दुर्घटनाओं का जिर्क करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर कई लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में होने की खबरंे मिलती है. इस अवसर पर एएसआई ग्लेडियस वारर्जो, विद्यालय के प्राचार्य दिनेश प्रसाद ठाकुर, सत्यनारायण झा, विश्वजीत लायक, प्रफुल्ल मंडल, विनय गोराई, डॉ योगेन्द्र मिश्रा, मिहिजाम थाना में तैनात टाईगर मोवाईल पुलिस एवं जवान सहित काफी संख्या में विद्याथिगण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें