आठ जनवरी को कुंडहित डाक बंगला मैदान में आयोजित आमसभा में भाग लेने की अपील
Advertisement
सरकार से कुंडहित को अनुमंडल बनाने की मांग
आठ जनवरी को कुंडहित डाक बंगला मैदान में आयोजित आमसभा में भाग लेने की अपील कुंडहित : कुंडहित को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र में लगातार दौरा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिप सदस्य भजहरि मंडल के नेतृत्व में मंगलवार को बाबूपुर गांव के दुर्गा मंदिर प्रांगण बैठक की गयी. […]
कुंडहित : कुंडहित को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र में लगातार दौरा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिप सदस्य भजहरि मंडल के नेतृत्व में मंगलवार को बाबूपुर गांव के दुर्गा मंदिर प्रांगण बैठक की गयी. बैठक में बाबूपुर, सोनाहारा, रनचापड़, हल्दीडीह, कमलिया सहित आसपास के ग्रामीणों ने भाग लिया. बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि कुंडहित को अनुमंडल बनाने के लिए रांची तक का दौरा किया जायेगा. कुंडहित प्रखंड काफी पिछड़ा प्रखंड है जो बंगाल सीमा से सटा हुआ है. जिला से अधिक दूरी भी है. बहुत से लोग आजतक जिला नहीं देखा है. सिर्फ सरकारी काम काज के लिए ही लोग जिला जाते हैं.
इसलिए कुंडहित को अनुमंडल नहीं बनाने पर विकास नहीं होगा. ग्रामीणों ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. जिप सदस्य श्री मंडल ने ग्रामीणों को 08 जनवरी को कुंडहित डाक बंगला मैदान रखे आम सभा में भाग लेने की अपील की. मौके पर नित्य बाउरी, भागीरथ मंडल, योगेश्वर मंडल, बाबलू गोराई, सीमा मंडल, सुशांत मंडल सहित अनेको मौजूद थे.
बाबूपुर, सोनाहारा, रनचापड़ व हल्दीडीह के लोग हुए शामिल
कुंडहित को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर बैठक करते समिति के सदस्य. फोटो । प्रभात खबर
अभाविप ने बंद कराया सड़क निर्माण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement