विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड के श्याम सुंदर मंडल के आवास पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष संतान मिश्रा, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्याम सुंदर मंडल, सदस्य राजेंद्र मंडल ने शनिवार को प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार नाला में रघुवर दास पधारें. जिसे ऐतिहासिक कार्य बनाने के लिए जनता ने जो किया है. वह काफी प्रशंसनीय है. कई राजनीतिक पार्टियां सीएनटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन के विरोध करने का कार्य किया था. वह भी विफल हो गया.
इधर करमाटांड़ के कुछ राजनीतिक पार्टी अनाप-शनाप बयान मंत्री जी के बारे में कर रहे हैं जो बिल्कुल ही गलत है. कृषि मंत्री रणधीर सिंह व रघुवर सरकार ने जो कार्य किया है वह जनता की भलाई के लिए किया है. वह क्षेत्र का विकास को ध्यान में रखकर कार्य किया है. झारखंड में पहली बार कृषि बजट पास होने जा रहा है जो किसान के हित में कार्य करती है. रणधीर सिंह ने कर्नाटक के लिए जो विकास का काम किया जो अब तक का सबसे बड़ी विकास योजनाएं है.