Advertisement
अजय नदी के तट पर पिकनिक का लेंगे मजा
नये साल के स्वागत की तैयारी में जुटे सैलानी चिल्ड्रेन पार्क है बच्चों की पहली पसंद कर्नल सिंह पार्क डैम में जुटेंगे सैलानी मिहिजाम : नववर्ष का स्वागत लोग खास अंदाज करने की तैयारी में जुट गये हैं. वर्ष के पहले दिन की शुरुआत लोग प्रकृति की खूबसूरत वादियों में पिकनिक के दौरान लजीज व्यंजनों […]
नये साल के स्वागत की तैयारी में जुटे सैलानी
चिल्ड्रेन पार्क है बच्चों की पहली पसंद
कर्नल सिंह पार्क डैम में जुटेंगे सैलानी
मिहिजाम : नववर्ष का स्वागत लोग खास अंदाज करने की तैयारी में जुट गये हैं. वर्ष के पहले दिन की शुरुआत लोग प्रकृति की खूबसूरत वादियों में पिकनिक के दौरान लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाकर करना चाहते हैं.
तो कोई किसी रमणीक स्थान पर परिवार के साथ सैर-सपाटे कर नववर्ष का लुत्फ लेना चाह रहे हैं. रविवार को अजय नदी के किनारे हजारों सैलानी पिकनिक का मजा लेंगे. बाग-बगीचों की चित्तरंजन रेलनगरी में वनभोज के लिए कई स्थल हैं, जो लोगों को अपनी ओर खींचता है. सीमजोरी में हनुमान मंदिर, रिवर साइड में कर्नल सिंह पार्क डैम, हिल टॉप आदि प्रमुख स्थलों में शुमार है. जहां वनभोज के साथ भ्रमण का लुत्फ उठाया जा सकता है. जिन्हें वनभोज का आन्नद नहीं लेना है.
वैसे लोग अपने परिजनों के साथ वोटिंग क्लब और चिल्ड्रेन पार्क में भी भ्रमण कर आनन्द उठा सकते हैं. चिल्ड्रेन पार्क छोटे बच्चों की खास पसंदीदा स्थल है. उनके मनोरंजन के लिए कई आकर्षक चीजें यहां मौजूद है. इसके अलावा आकर्षक फुल पतियां और पौधे यहां आने से मन को रोमांचित करता है.
हिल टॉप के शिखर पर जाकर करते हैं सैर-सपाटा
सीमजोरी स्थित हनुमान मंदिर काफी लोकप्रिय रहा है. प्रतिवर्ष काफी संख्या में लोग यहां वनभोज तथा सैर-सपाटे के लिए जमा होते हैं. अजय नदी के तट पर स्थित यह स्थान लोगों को अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए सहज ही आकर्षित करता रहा है. यहां आवागमन की भी सुविधा है.
आसानी से अपने दोपहिया या चार पहिया वाहन अथवा मार्ग पर चलनेवाली बस से यहां आया जा सकता है. कुछ लोगों ने यहां आकर वनभोज का आनन्द लेना शुरू भी कर दिया है. कर्नल सिंह पार्क डैम भी ऐसे ही स्थलों जहां वनभोज को आन्नद उठाया जा सकता है. हिल टॉप जिसके शिखर पर जाकर पूरे रेलनगरी का देखने का आनन्द लिया जा सकता है. अक्सर छुट्टी के दिनों में लोग सैर सपाटे के लिहाज से यहां आते रहते हैं. वनभोज का आन्नद उठाने के लिए लोग यहां आने में रूचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement