सभी प्लस टू स्कूलों में होगी इंटरमीडिएट की पढ़ाई
बनेंगे चार कमरा एवं 11 शिक्षक व एक प्राचार्य होंगे प्रतिनियुक्त
अपग्रेड किये गये सभी स्कूलों में होगी बेंच-डेस्क की व्यवस्था
जामताड़ा : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने कक्षा एक से कक्षा 12 तक की गुणवत्ता शिक्षा व्यवस्थित करने के उद्देश्य से जिला के छह उच्च विद्यालय को अपग्रेड करने की स्वीकृति दे दी है. शैक्षणिक सत्र 2017-18 में सभी स्कूलों में इंटर की पढ़ाई शुरू होगी. सभी को उच्च विद्यालय से प्लस टू उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया है. स्कूल को अपग्रेड करने के लिए विधान सभा में विधायक ने अनुशंसा की थी. साथ ही जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी थी. अपग्रेड किये गये स्कूलों में चार अतिरिक्त कमरा का निर्माण कराया जायेगा. विद्यालय में बेंच-डेस्क की व्यवस्था की जायेगी. प्रत्येक विद्यालय को विभाग द्वारा राशि भी दिये जायेंगे. विद्यालय अपग्रेड होने के साथ ही विभाग द्वारा शिक्षकों की पद सृजित कर दिया गया है.
हरेक विद्यालय में 11 शिक्षक एवं एक प्रधानाध्यापक होंगे. सर्व शिक्षा अभियान एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत के तहत एक किलोमीटर की परिधि में प्राथमिक विद्यालय, दो किलोमीटर की परिधि में उच्च प्राथमिक विद्यालय, पांच किलोमीटर की परिधि में माध्यमिक विद्यालय तथा सात से आठ किलोमीटर की परिधि में प्लस टू विद्यालय में उत्क्रमित कराने का प्रस्ताव फरवरी मार्च 2015 में ही केंद्र सरकार को भेजा गया था. जिला में अभी भी ऐसे कई क्षेत्र है जहां 10 किलोमीटर दूरी तय कर उच्च शिक्षा ग्रहण करने को छात्र मजबूर हैं. सरकार की पहल से प्लस टू विद्यालय की सुविधा उपलब्ध करानी आवश्यक हो गयी है.