24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े चार लाख बनेगा डोभा

कार्यक्रम. बिंदापाथर में कृषि मंत्री ने गिनायी सरकारी की उपलब्धि, कहा सीएनटी व एसपीटी एक्ट को िकया गया सरलीकरण 16384 शिक्षकों की होगी बहाली सभी प्रखंडों में खुलेगा सिंगल विंडों सेंटर जामताड़ा में कोल्ड स्टोरेज छह महीने के अंदर बिंदापाथर को 24 घंटे बिजली बिंदापाथर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 92वां जन्म दिन […]

कार्यक्रम. बिंदापाथर में कृषि मंत्री ने गिनायी सरकारी की उपलब्धि, कहा

सीएनटी व एसपीटी एक्ट को िकया गया सरलीकरण
16384 शिक्षकों की होगी बहाली
सभी प्रखंडों में खुलेगा सिंगल विंडों सेंटर
जामताड़ा में कोल्ड स्टोरेज
छह महीने के अंदर बिंदापाथर को 24 घंटे बिजली
बिंदापाथर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 92वां जन्म दिन पर भापजा की ओर से बिंदापाथर हाटिया परिसर में जनसभा आयोजित की गयी. इसमें मुख्य अतिथि सूबे के कृषिमंत्री रणधीर सिंह ने केंद्र की मोदी व सूबे की रघुवर सरकार की उपलब्धियों को गिनायी. कहा : सीएनटी व एसपीटी एक्ट कोई बाइबिल, गीता या कुरान नहीं हैं. कि कोई संशोधन नहीं हो सकता है. एक्ट को सरलीकरण किया गया ताकि जनता को इसका लाभ मिले. सरकार किसी की जमीन छिनने नहीं जा रही है.
अब आदिवासियों मूलवासियों को नौकरी के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा. 16384 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. 285 हाई स्कूलों को प्लास टू व 189 मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने की स्वीकृति दी गयीर है. तृतीय व चतुर्थ वर्ग में स्थानीय लोगों की ही नियुक्ति होगी. संताल परगना में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भारत सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. दुमका में मेडिकल कॉलेज, देवघर में एम्स की स्थापना होगी. साहिबगंज के मनीहारी घाट पर प्रधानमंत्री गंगा पुल की शिलान्यास करेंगे. तीन वर्षों के अंदर प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी.
राज्य के सभी 24 जिले में सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त किया जायेगा. 2017 में साढ़े चार लाख डोभा बनाया जायेगा. अब किसान अपने जमीन पर खुद तालाब बनायेंगे जिसके लिए 200 करोड़ का बजट का प्रावधान किया गया है. किसानों के लिए सभी प्रखंडों में सिंगल विंडों सेंटर खुलेगा. मध्य प्रदेश की तर्ज पर झारखंड में भी धान क्रय केंद्र में किसानों को धान बेचने के लिए किसानों का निबंधित होना जरूरी है. पूरे प्रदेश में पांच हजार मैट्रिक टन क्षमता 12 कोल स्टोरेज बनाया जायेगा, जिसमें जामताड़ा भी है. आने वाले दिन में हमें ममता बनर्जी के आलू दिबोना बात नहीं सुननी पड़ेगी. झारखंड में 42 लाख हेक्टेयर परती जमीन है.
किसान उस पर फसल लगायें. फसल बर्बाद हो गया तो सरकार प्रति एकड़ 2400 रुपये मुआवजा देगी. प्रदेश में 285 पावर स्टेशन बनाने की प्रस्ताव लिया गया. नाला विधानसभा के फतेहपुर में भी पावर स्टेशन बनेगा. छह महीने के अंदर बिंदापाथर में 24 घंटा बिजली दी जायेगी. नाला विधानसभा के 275 गांवों के बिजली की अपग्रेड किया जायेगा.
कार्यक्रम को संबोधित करते कृषि मंत्री रणधीर सिंह व अन्य.
अटलजी ने भारत को शक्तिशाली बनाया : सत्यानंद झा
सभा में पूर्व कृषिमंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने कहा प्रधानमंत्री अटन बिहारी वाजपेयी ने तमाम विरोध के बावजूद पोखरण परीक्षण कर भारत को परमाणु शक्ति देश बना दिया. रघुवर सरकार ने 11 जिले में महिला महाविद्यालय की स्वीकृति प्रदान की. स्थानीय नीति लागू कर आरा, छपरा, बलिया वालों के लिए नौकरी का दरवाजा बंद कर दिया.
सीएनटी व एसपीटी संशोधन से लाभ होगा : सुनील सोरेन
सभा में जामा के पूर्व विधायक सुनील सोरेन कहा रघुवर सरकार ने एक्ट जो संशोधन किया, उससे जमीन मालिकों को जमीन का चार गुणा दाम मिलेगा. उद्योग या व्यवसाय करने वाले अगर उक्त कार्य नहीं कर पाते हैं तो जमीन फिर से मालिक के पास चला जायेगा.
झारखंड प्रदेश में तीसरे नंबर बना : प्रवीण प्रभाकर
सभा मे भाजपा प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा रघुवर सरकार की दूरदर्शिता व विकास के कारण आज झारखंड देश के तीसरे नंबर के विकास राज्य बना. 30 साल तक शिबू सोरेन ने आदिवासियों को छलने का काम किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुकुमनी हेंब्रम, प्रो मुरारी भूषण सिंह, प्रवास कुमार हेंब्रम, राम सिंह, दुलाल सिंह, सुनील सिंह, मदन महतो, सुबल सिंह, अभय सिंह, सुभाष यादव, चिंतामनी भंडारी, खिरोद सिंह, दिलीप हेंब्रम, वारिन सिंह, आशीष बनर्जी, प्रदीप कुमार पैतंडी, प्रताप सिंह, राजकुमार हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें