समारोह. लखोटिया कंप्यूटर सेंटर के वार्षिकोत्सव में डीसी ने कहा
Advertisement
आज तकनीकी शिक्षा अनिवार्य
समारोह. लखोटिया कंप्यूटर सेंटर के वार्षिकोत्सव में डीसी ने कहा कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिवर्ष सैकड़ों सुवाओं को को मिलता है रोजगार संस्थान में 500 से अधिक छात्र-छा़त्रा ने ले रहे प्रशिक्षण जामताड़ा : लखोटिया कंप्यूटर सेंटर ने रविवार को नगर भवन में 10वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त रमेश कुमार […]
कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिवर्ष सैकड़ों सुवाओं को को मिलता है रोजगार
संस्थान में 500 से अधिक छात्र-छा़त्रा ने ले रहे प्रशिक्षण
जामताड़ा : लखोटिया कंप्यूटर सेंटर ने रविवार को नगर भवन में 10वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त रमेश कुमार दुबे व एसपी डॉ जया राय ने किया. इस दौरान इनदाेनों ने 111 छात्रों को प्रमाण पत्र दिया. साथ ही बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2016 के छात्र-छात्रों को भी पुरस्कृत किया. समारोह को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि आज के युग में तकनीकी शिक्षा अनिवार्य है. शिक्षक बच्चों को तकनीकी रूप से शिक्षित करने का कार्य करते हैं. लखोटिया कंप्यूटर सेंटर भी लगातर 10 वर्षों से विभिन्न प्रकार की तकनीकी प्रशिक्षण दे रहा है. इससे प्रतिवर्ष सैंकड़ों युवा को रोजगार मिल जाता है.
उन्होंने कहा जिले में हाल के ही दिनों में 14वें वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य कार्य में कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली की गयी. इसमें जामताड़ा के जिले के स्थायी लोगों को रोजगार दिया गया. वहीं डिजिटल इंडिया के तहत 28 दिसंबर को जामताड़ा व मिहिजाम शहर को कैशलेस बनाना है. इसमें लखोटिया कंप्यूटर सेंटर परिवार को सहयोग करें. सभी दुकानों में एसबीआइ बॉडी, एटीएम, पेटीएम का उपयोग करने की अपील करें.
इंटरनेट का गलत प्रयोग नहीं करें: एसपी
एसपी डॉ जया राय ने कहा कि लगातार 10 वर्षों से लखोटिया कंप्यूटर सेंटर स्थानीय छात्रों को कंप्युटर प्रशिक्षण दे रहा है. ये अच्छी बात है. आज के समय में जामताड़ा जिला साइबर अपराध के नाम से काफी चर्चित है. कैशलेस का गलत प्रयोग कोई भी छात्र नहीं करें. साथ ही क्रिमिनल सहित अन्य रूप में इंटरनेट का गलत प्रयोग नहीं करें.
लखोटिया कंप्यूटर सेंटर के निदेशक राजीव रंजन मुखर्जी ने कहा कि 10 वर्षों में आज संस्थान में 500 से अधिक छात्र- छा़त्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पिछले दस सालों में संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्रों ने रोजगार प्राप्त किया है.
कार्यक्रम का उदघाटन करते डीसी रमेश कुमार दुबे, एसपी जया राय व सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे.फोटो । प्रभात खबर
कार्यक्रम में प्रमाण प्रत्र के साथ सेंटर के बच्चे. फोटो । प्रभात खबर
बच्चों प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह में कंप्यूटर सेंटर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें कृष्ण जन्मोत्सव, बांग्ला गीत सहित अन्य गीतों को प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. वहीं डोली गुप्ता ने जाग उठो हे भारत वासी, दुश्मन ने ललकारा है… की प्रस्तुति की. इस अवसर पर लखेटिया कंप्यूटर सेंटर के रिजनल हेड मनीष गुप्ता, चार्टर एकाउंटेंट अनुप गुटगुटिया, डॉ निलेश कुमार, दुर्गादास भंडारी, संजीव मुखर्जी, सुशांत दास, श्वेता सिंह, सरिका हांसदा, पम्पा माजी, सुदाम मंडल, विजय राय, पशुपति, निमाइ पंडित, योगेश सिंह, विधान चंद्र सर्खेल आदि थे. कार्यक्रम का संचालन रोशन कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement