Advertisement
ग्राम प्रधानों को नहीं मिली टैबलेट
जामताड़ा : गांधी मैदान में ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष अजित कुमार दूबे की अध्यक्षता में की गयी.बैठक में प्रधानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. प्रधानों ने कहा कि 22 अक्तूबर को रांची में प्रधानों के साथ विकास सम्मेलन में सभी ग्राम प्रधानों को लगान वसूली के लिए टैबलेट देने का आश्वासन […]
जामताड़ा : गांधी मैदान में ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष अजित कुमार दूबे की अध्यक्षता में की गयी.बैठक में प्रधानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. प्रधानों ने कहा कि 22 अक्तूबर को रांची में प्रधानों के साथ विकास सम्मेलन में सभी ग्राम प्रधानों को लगान वसूली के लिए टैबलेट देने का आश्वासन दिया था, जो अबतक टैबलेट नहीं मिला.
लगान वसूली कैसे होगा.सरकार ये भी कह रही है कि लगान वसूली ऑन लाइन से की जायेगी. इसलिए प्रधान संशय की स्थिति में है. जिलाध्यक्ष श्री दूबे ने कहा कि करमाटांड़ एवं फतेहपुर प्रखंड के अनेकों को ग्राम प्रधानों का मानदेय बकाया है जो अबतक नहीं दिया जा रहा है. दोनों प्रखंड अलग हुआ, जिसमें दर्जन भर से अधिक ग्राम प्रधानों का मनदेय फंस गया है.
जबकि इसके लिए अंचल कार्यालय से प्रधानों की सूची तैयार कर अपर समाहर्ता को दी गयी, लेकिन अभीतक नहीं दिया जा रहा है. साथ ही पंचायती राज व्यवस्था में प्रधानों का जो अधिकार है, उस अधिकार को भी हनन किया जा रहा है. जमीन संबंधी विवरण प्रधानों से नहीं लेने का आरोप लगाया.मौके पर धंनजय प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार सेन, उज्ज्वल बाउरी, भुवनेश्वर हांसदस, श्यामलाल मरांडी, जर्मप महतो, निरंजन महतो, जाकीर अंसारी, गणेश सोरेन, निर्मल मरांडी, जिमोनी सोरेन, सुभाष चंद्र महतो, सत्य नारायण महतो सहित अनेकों मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement