निर्देश . खनन टास्क फोर्स में पदाधिकारियों से डीसी ने कहा
जामताड़ा : समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को उपायुक्त रमेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. दस दौरान उपायुक्त श्री दूबे ने कहा कि नाला क्षेत्र के इसीएल पांडेश्वर एरिया में उत्खनन हो रहे कोयला के गड्ढे को कई बार निर्देश देने के बाद भी पूरा नहीं भरा जा रहा है.
जिसे जल्द भरने का निर्देश दिया. कहा : हाल ही में एक बार नाला क्षेत्र के अवैध उत्खनन गड्ढे को भरा गया था जो पूरा नहीं हो पाया. पांडेश्वर एरिया के जीएम को व्यापक पैमाने पर डोजर उपलब्ध कराकर अवैध गड्ढे को भरने का निर्देश दिया. साथ ही डीटीओ, डीएमओ और एसडीपीओ को एक टीम बनाकर अवैध उत्खनन कर रहे स्थानों पर छापेमारी कर माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि छापेमारी लगातार चलाने का निर्देश दिया.
ये थे बैठक में मौजूद : मौके पर एसपी मनोज कुमार सिंह, एसडीओ नवीन कुमार, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, डीएसपी हेड क्वार्टर जयदीप लकड़ा, जिला खनन पदाधिकारी भोला हरिजन, जिला परिवहन पदाधिकारी महेंद्र मांझी, चितरा एसपी माइंस के सब इंस्पेक्टर रुपेश मिश्रा, आनंद साह सहित अन्य मौजूद थे.
उत्खनन करने वाले पर होगी प्राथमिकी
जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में मौजूद डीसी, एसपी, एसडीओ व एसडीपीओ.
कारा में खराब सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त होगा
समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त रमेश कुमार दूबे ने कारा सुरक्षा की बैठक की. इस दौरान कारा में खराब सीसीटीवी को जल्द मरम्मत कराने का निर्देश दिया. कारा में विद्युत वायरिंग कराने, मोटर लगाने का निर्देश दिया. कहा : कारा के मेन गेट पर तैनात कर्मी आर्म्स के साथ तैनात रहने का निर्दश दिया. साथ अपिरिचित व्यक्ति को अंदर आने से रोक लगावें. तैनात कर्मी का फाइरिंग प्रैक्टिस का डिटेल जमा करने का निर्देश दिया. ड्रेगन लाइट को मरम्मत करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रभारी काराधीक्षक अभिषेक कुमार सिंह, सीओ प्रीतिलता किस्कू सहित अन्य मौजूद थे.
चितरा के कोयले की हो रही चोरी
चितरा कोलयरी से जामताड़ा आ रहे कोयला डंफर भी नियम से चलाने की बात चितरा प्रबंधन से कही. कहा : एक भी डंफर तिरपाल ढक कर नहीं आता है. साथ ही घंटे भर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के बस्ती पालाजोरी मोड़ के सोरेनपाड़ा में खड़ा कर कोयला का अवैध चोरी करवाता है. उपायुक्त ने चितरा के सीआइएसएफ कमांडेंट को कहा कोयला डंफर के साथ एक टीम बनाकर भेजें और रास्ते में यदि अवैध काम करते हैं वैसे डंफर के ट्रांसपोर्टर पर भी कार्रवाई करें.