साइबर क्राइम से जुड़ी मामलों का शिघ्र करंे निष्पादन
Advertisement
सात दिवसीय गणेश पूजा में विधि व्यवस्था बनाने का निर्देश
साइबर क्राइम से जुड़ी मामलों का शिघ्र करंे निष्पादन जामताड़ा : बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने जिले के सभी थाना प्रभारी के साथ मासिक क्राइम मीटिंग किया. उन्होंने बारी-बारी से सभी थाना प्रभारी से उनके केस के अनुसंधान की जानकारी लिया. साथ ही दिशा-निर्देश दिया. जितने भी लंबित केस है उनका अनुसंधान […]
जामताड़ा : बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने जिले के सभी थाना प्रभारी के साथ मासिक क्राइम मीटिंग किया. उन्होंने बारी-बारी से सभी थाना प्रभारी से उनके केस के अनुसंधान की जानकारी लिया. साथ ही दिशा-निर्देश दिया. जितने भी लंबित केस है उनका अनुसंधान जल्द करें. युडी केस के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं हत्या, चोरी, डकैती, डोरी एक्ट सहित केस के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. श्री प्रकाश ने कहा साईबर क्राईम को जड़ से खत्म करने के लिये हमें अपनी सोच और कार्यशैली दोनों को हाई टेक करने की जरुरत है.
आधुनिक तकनीक से ही हम उन तक पहुंच सकते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि बॉर्डर क्षेत्र के जितने भी थाना प्रभारी है वो अपने अपने क्षेत्र पर विशेष नजर रखें. बॉर्डर से सटे होने के कारण क्रिमनल दूसरे जिला में क्राइम कर हमारे जिला में प्रवेश ना करंे इस पर ध्यान देने की जरुरत है. अगर किसी पर शक होता है तो तुरंत वैसे लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ करें. श्री प्रकाश ने कहा कि जिला में अपराध और अपराधियों के लिये कोई जगह नहीं है. कहा कि जामताड़ा और महिजाम दोनों शहरी क्षेत्र में गणेश पूजा मनाया जाता है. इस दौरान किसी भी हाल में शांति व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिये. कुछ पुलिस वाले सादे लिवास में पंडाल और मेला में असमाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे. अगर कोई शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है तो वैसे तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सभी थाना प्रभारी से कहा कि आप लोग अपना सूचना तंत्र मजबूत करें. सूचना तंत्र जितना मजबूत होगा केस का अनुसंधान उतना ही जल्द होगा.
मौके पर पुलिस निरीक्षक बालमीकि सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिंह, विजया कुजूर सहित अन्य थाना प्रभारी
मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement