मिहिजाम. नगर के पी बैनर्जी रोड स्थित एफभीटीआरएस प्रशिक्षण संस्थान में बेसिक कंप्यूटर और डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण के छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया. उद्घाटन पूर्व वार्ड पार्षद साधन महतो ने किया. मौके पर द्वितीय एवं तृतीय बीच के कुल 90 छात्रों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया. पूर्व वार्ड पार्षद ने कहा स्किल डेवलपमेंट के विभिन्न कार्यक्रमों से काफी संख्या में युवा लाभांवित होकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. फील्ड इंचार्ज तरुण दत्ता ने कहा एफभीटीआरएस बेंगलुरु के विभिन्न ट्रेड विषय पर करीब 1400 छात्र-छात्राएं इस केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ चुके हैं. इस अवसर पर श्याम सुंदर हाजरा, रितु देवी, रंजीत यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

