14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण में ठेकेदारी का विरोध

जल सहिया संघर्ष मोरचा की जिलास्तरीय बैठक में उठी मांग जामताड़ा : स्थानीय गांधी मैदान में बुधवार को झारखंड राज्य जल सहिया संघर्ष मोरचा की जिलास्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बबीता देवी ने की. इसमें मुख्य अतिथि राज्य अध्यक्ष मीना देवी, राज्य महासचिव प्रवीण शरण एवं मुख्य संरक्षक दिलीप कुमार यादव थे. बैठक में […]

जल सहिया संघर्ष मोरचा की जिलास्तरीय बैठक में उठी मांग

जामताड़ा : स्थानीय गांधी मैदान में बुधवार को झारखंड राज्य जल सहिया संघर्ष मोरचा की जिलास्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बबीता देवी ने की. इसमें मुख्य अतिथि राज्य अध्यक्ष मीना देवी, राज्य महासचिव प्रवीण शरण एवं मुख्य संरक्षक दिलीप कुमार यादव थे.
बैठक में जल सहिया संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की गयी तथा सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया. संघ की जिलाध्यक्ष बबीता देवी कहा कि शौचालय निर्माण में आ रही गड़बड़ियों को लेकर जल सहिया जिम्मेवार नहीं है. इसका कारण शौचालय का निर्माण एनजीओ द्वारा कराया जाना है. यह बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण में गड़बड़ी को देखते हुए जल सहिया को शौचालय निर्माण का काम देना चाहिए.
लेकिन विभाग की दोहरी नीति के कारण हमें काम नहीं दिया जा रहा है. काम नहीं मिलने पर हमलोग अब आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे. इस अवसर पर लक्ष्मी राणी, यशोदा देवी, वीणा देवी, सुमित्रा देवी, सकीना खातून, ब्यूटी मंडल, सहनाज खातुन सहित सैकडों की संख्या में जल सहिया थी.
क्या है मांगें
जल सहिया को प्रतिमाह पांच हजार रुपये मानदेय देने की हो गांरटी
दुर्घटना बीमा भी दिया जाय
मृत्यु होने पर पांच लाख व घायल होने पर एक लाख रुपये देने की गारंटी हो
पीएचइडी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं शौचालय निर्माण व चापानल लगाने तथा मरम्मत में ठेकेदारी प्रथा बंद हो
सभी जल सहिया को प्रत्येक वर्ष दो साड़ी एवं साबुन दिया जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें