जामताड़ा : फरजी पता पर दो सरकारी लाभ लेने के मामले में डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि ने सोमवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से मो शराफत अंसारी पर कार्रवाई करने व उसकी सेवा बरखास्त करने का आग्रह किया है. पत्र में उल्लेख किया है कि करमाटांड़ प्रखंड के ग्राम कुरवा निवासी शराफत अंसार ने 2002 से जनवरी 2016 तक कुरवा के एसबीआइ बैंक खाता संख्या 11867943415 पर विकलांग पेंशन का लाभ लिया.
साथ ही साल 2007 से उसी बैंक खाता में पारा शिक्षक का मानदेय भी लिया. दोनों ही लाभ लेने के लिए उसने अलग-अलग पता दिया था. पत्र में उल्लेख किया है कि उसने दोहरे लाभ लेकर सरकार को गुमराह किया है, जो गैर कानूनी है. साथ ही यह धोखधड़ी का मामला भी बनता है.इसी क्रम में वह तीन जनवरी को पारा शिक्षक के पद से इस्तीफा दे देता है. उसके त्याग पत्र का आवेदन व दुमका द्वारा दिये गये शिक्षक नियुक्ति पत्र से उसका फरजीवाड़ा स्पष्ट होता है. इस कारण मो शराफत की फरजीवाड़ा को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर उसकी बरखस्तगी की कार्रवाई करने का आग्रह किया है.