17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाल. जिले में छह पद सृजित, तीन थे कार्यरत, दो का हो गया तबादला, पांच के बदले एक का पदस्थापन

एक जेइ के सिर जिले का विद्युत विभाग जामताड़ा जिले में विद्युत विभाग में ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए हंगामे तो बहुत हुए लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने यह ध्यान नहीं दिया कि यहां पदाधिकारियों की कितनी कमी है. जामताड़ा : जामताड़ा जिले के विद्युत विभाग में कनीय अभियंता के छह पद सृजित हैं. लेकिन फिलहाल […]

एक जेइ के सिर जिले का विद्युत विभाग

जामताड़ा जिले में विद्युत विभाग में ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए हंगामे तो बहुत हुए लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने यह ध्यान नहीं दिया कि यहां पदाधिकारियों की कितनी कमी है.
जामताड़ा : जामताड़ा जिले के विद्युत विभाग में कनीय अभियंता के छह पद सृजित हैं. लेकिन फिलहाल यहां मात्र एक अभियंता कार्यरत हैं जो पूरे जिले को अपने सर पर उठाये हुए हैं. जबकि शहरी व ग्रामीण इलाके के लिए कनीय अभियंता के छह पद सृजित है. पिछले दिनों भी जो थे छह में तीन ही थे. कुल मिला कर लंबे समय से यहां तीन अभियंता का पद खाली है. कार्यरत तीन अभियंता में दो का तबादला तीन-चार दिन पहले रांची कर दिया गया. इसके बाद विभाग के पास एक जेइ रह गये.
तबादले जरूरत को देखकर नहीं करती सरकार
मार्च माह में पांच करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य
कार्यपालक अभियंता अनुप कुमार बिहारी ने बताया कि मार्च माह में विभाग ने पांच करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा है. अब तक 35 फीसदी वसूली की गयी है. माह के अंत में लक्ष्य को पूरा करना है. कम समय में बड़े लक्ष्य को पूरा करने में अब सिरदर्द हो रहा है.
जैसे तैसे चल रहा काम : विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अनुप कुमर बिहारी ने बताया कि तीन जेइ से जैसे-तैसे काम चल रहा था. दो रांची मुख्यालय बुला लिया गया है. इससे कार्य प्रभावित हुआ है. दो जेइ का तबादला हुआ लेकिन यहां अभी एक का ही पदस्थापना किया गया, जिसने आज तक प्रभार नहीं लिया है.
यह काम होंगे प्रभावित : श्री बिहारी ने बताया कि कनीय अभियंता की कमी से विभाग के कई काम प्रभावित होंगे. इसमें खराब ट्रांसफॉर्मर को बदलने की प्रक्रिया, जर्जर तार के मरम्मत कार्य हैं. विभाग से अधिक राजस्व वसूली कार्य प्रभावित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें