स्वास्थ्य मंत्री ने आवास निर्माण की रखी आधारशिला, कहा प्रतिनिधि, मिहिजाम. मिहिजाम नगर के हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर में कुष्ठ रोगियाें के लिए आवास निर्माण शुरू हो गया है. मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आवास निर्माण की आधारशिला रखी. नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से पीएमएवाइ शहरी वर्टिकल-3 योजना के तहत कुल 64 वन बीएचके फ्लैट का निर्माण होगा. करीब 7 करोड़ से यह भवन बनकर तैयार होगा. इस मौके पर डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मेरा उद्देश्य समाज के आखिरी व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि वर्षों से निष्पक्ष भावना से काम करते रहे हैं. जाति की राजनीति से परहेज किया हूं. सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का परिणाम है कि जनता ने मुझे तीसरी बार विधायक बनाया है. मौके पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण दास, झामुमो जिला उपाध्यक्ष प्रो. कैलाश प्रसाद साह, भोलानाथ पाठक, दानिश रहमान, यासर नवाज सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

