बंगाल में अपराधियों की फेहरिस्त खंगाल रही पुलिसप्रतिनिधि, मिहिजामविगत एक सप्ताह पूर्व जामताडा- मिहिजाम मुख्य पथ पर आमोई पुलिया के निकट हुए लूटपाट की घटना के उदभेदन में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पायी है. इसी बीच पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल को लेकर शहरडाल निवासी एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत मंे लिया है. युवक मोबाइल टावर मंे प्रयोग होने वाले जेनरेटर के लिए तेल सप्लाई का काम करता है. युवक से पुलिस की पड़ताल जारी है. इससे पूर्व भी पुलिस ने पड़ताल को लेकर जियाजोरी गांव के एक व्यक्ति को हिरासत मंे लिया था. जिससे घटना को लेकर कोई सुराग नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया. मालूम हो कि 8 मई की रात्रि हुई लूटपाट की इस घटना में बदमाशों ने तीन राहगीरों से करीब 20 हजार नगद दो बाइक के अलावा जेवरात लूट लिये थे. लुटेरे करीब आठ दस की संख्या मंे हथियारों से लैस थे. बदमाशों ने मार्ग से बाइक पर गुजर रहे गोरायनाला निवासी कृष्णा कोल, जामताड़ा के कायस्तपाड़ा निवासी देवाशीष दास तथा करमाटंाड थाना क्षेत्र के निवासी परमानंद मंडल को अपना शिकार बनाया था. पुलिस ऐसा मान रही है कि घटना को अंजाम देने मंे स्थानीय लिंक के अलावा सीमावर्ती पश्चिम बंगाल इलाके मंे सक्रिय सड़क लुटेरे का दस्ता इसमें शामिल है. इसलिए वैसे अपराधियों की फेरहिस्त खंगाली जा रही है. हालांकि पुलिस ने जल्द मामले के उदभेदन कर लेने का दावा किया है.
लेटेस्ट वीडियो
लूट कांड की घटना का उदभेदन नहीं
बंगाल में अपराधियों की फेहरिस्त खंगाल रही पुलिसप्रतिनिधि, मिहिजामविगत एक सप्ताह पूर्व जामताडा- मिहिजाम मुख्य पथ पर आमोई पुलिया के निकट हुए लूटपाट की घटना के उदभेदन में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पायी है. इसी बीच पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल को लेकर शहरडाल निवासी एक युवक को पूछताछ के […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
