मिहिजाम. नगर के आम बागान दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया. स्थानीय विभिन्न समस्याओं को लेकर कुल 412 लोगों ने अपना आवेदन सौंपा. वार्ड 3, 4, 10 एवं वार्ड-11 के निवासियों ने अपनी समस्याएं रखी. शिविर में पेंशन, राशन कार्ड, आवास, सामाजिक सुरक्षा व प्रमाण पत्र आदि के लिए आवेदन लेकर लोग आये थे. शिविर में की निगरानी नगर प्रबंधक विजय कुमार ने की. मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद मनीषा महतो, अरुण यादव, राहुल कुमार, काजू शर्मा, टिंकू खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

