मिहिजाम : इंट्रिग्रेटेड हाउसिंग एंड स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम (आइएचएसडीपी) में हुए करोड़ों रुपये की गड़बड़ी की जांच के लिए शनिवार को पूरी जांच टीम क्षेत्र के 18 वार्डों में बने आवासों की फिल्ड जांच करेगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूरी जांच टीम एक साथ-अलग अलग वाडार्ें में दूध का दूध और पानी का पानी करेगी. एक-एक गड़बड़ी की जांच होगी.
किसे कौन सा वार्ड पदाधिकारी वार्डयोजना संख्या अपर समाहर्ता जामताड़ा6,8,9,10 109 डीटीओ जामताड़ा 2131 एसडीओ जामताड़ा7 126 सीओ जामताड़ा190 बीडीओ जामताड़ा3,4,5109 सीओ कुंडहित18 94 सीओ नाला 11,12,13,14,15 102 सीओ नारायणपुर 16 और 1754 इन वार्डों में दिया गया था योजना पूर्ण करने का आदेश योजना के तहत मिहिजाम के 18 वाडार्ें में कुल 815 मकानों का निर्माण हुआ है. जिसमें वार्ड 1 में 90, वार्ड 2 में 131, वार्ड 3 में 6, वार्ड 4 में 61, वार्ड 5 में 42, वार्ड 6 में 6, वार्ड 7 में 126, वार्ड 8 में 13, वार्ड 9 में 73, वार्ड 10 में 17, वार्ड 11 में 12, वार्ड 12 में 20, वार्ड 13 में 6, वार्ड 14 में 30, वार्ड 15 में 34, वार्ड 16 में 47, वार्ड 17 में 7 और वार्ड 18 में 94 मकान निर्माण का आदेश दिया गया था.