24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरेका में बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू

– कई राज्यों के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा——————-प्रतिनिधि, मिहिजामचितरंजन रेलइंजन कारखाना चिरेका खेल कूद संगठन ने पश्चिम बंगाल बैडमिंटन संगठन के सहयोग से चितरंजन के बैडमिंटन हॉल में चार दिन तक चलने वाला पश्चिम बंगाल जूनियर राज्य रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2014-15 प्रारंभ हुआ. श्री दयाल आर्या भंडार नियंत्रक चिरेका ने इस टूर्नामेंट का उदघाटन […]

– कई राज्यों के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा——————-प्रतिनिधि, मिहिजामचितरंजन रेलइंजन कारखाना चिरेका खेल कूद संगठन ने पश्चिम बंगाल बैडमिंटन संगठन के सहयोग से चितरंजन के बैडमिंटन हॉल में चार दिन तक चलने वाला पश्चिम बंगाल जूनियर राज्य रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2014-15 प्रारंभ हुआ. श्री दयाल आर्या भंडार नियंत्रक चिरेका ने इस टूर्नामेंट का उदघाटन किया. टूर्नामेंट 31 जनवरी तक जारी रहेगा. 70 राज्य रैंकिंग खिलाडि़यों सहित चार आयू समूहों में वितरित 278 लड़के और 65 लड़कियों के साथ लगभग 350 प्रतिभागी इस टूनार्मेंट में भाग ले रहे हैं. मास्टर सायन घोष उम्र 17 साल और मिस निधि मिश्रा उम्र 13 साल ने इस टूनार्मेंट में भाग लेने वाले चित्तरंजन से स्टेट रैंकिंग के खिलाड़ी हैं. अन्य राज्य के खिलाडि़यों में मुयुक घोष, स्नेहाशीष घोष, सौरभ जोशी, देबर्शी चक्रवर्ती, ईशा घोष, मोनिदीपा दे, सुदेष्णा साहा, सौम्यदीप बसु, इप्सिता सिन्हा, पृथा दास, दिशांत देबनाथ, सूरज चक्रवर्ती, उत्सवा पालित, अयन पाल आदि शामिल है. मौके पर श्री दयाल आर्य भंडार नियंत्रक चिरेका, डॉ आलोक मजूमदार मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिरेका, श्री विजय उप मुख्य विद्युत इंजीनियर तथा सचिव चिरेका खेल कूद संगठन के साथ-साथ चिरेका के वरीय अधिकारी समेत पश्चिम बंगाल बैडमिंटन एसोसिएशन के अधिकारियों के साथ चिरेका खेल कूद संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.————————–फोटो है 28 जाम 02 प्रतिभागी व अतिथि 3 बैडमिंटन खेलते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें