प्रतिनिधि, मिहिजामचिरेका में 66 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. श्री सीपी तायल महाप्रबंधक चिरेका ने ओवल मैदान में मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. श्रीमती अमिता तायल अध्यक्षा चिरेका महिला कल्याण संगठन अपने अन्य सदस्यों के साथ मौजूद थीं. अपने भाषण में महाप्रबंधक ने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों की चर्चा की जिसके फलस्वरूप भारत एक स्वतंत्र संप्रभु गणराज्य बना उन्होंने चिरेका के इतिहास में आज का महत्व भी बताया कि इस दिन चिरेका में उत्पादन 26 जनवरी 1950 को प्रारंभ हुआ था. उन्होंने चिरेका कर्मचारियों से पूर्ण निष्ठापूर्वक कार्य करने का आग्रह किया. जिससे आनेवाली नयी चुनौतियों का सामना कर सकें. उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2014-15 में चिरेका 31 दिसंबर 14 तक 182 रेलइंजन उत्पादन करने में सक्षम रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि चिरेका इस वित्तीय वर्ष के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम होगा. इस अवसर पर आरपीएफ कर्मियों भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्वयंसेवकों नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यगण एवं सेंट जॉन एंबूलेंस ब्रिगेड द्वारा रंगारंग परेड प्रस्तुत किया गया. चिरेका के रेलवे विद्यालयों के बच्चों एवं अन्य विद्यालयों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मरीजों के बीच फल और अन्य उपयोगी वस्तुएं भी बांटी गयी. मौके पर चिरेका के वरीय अधिकारीगण स्टाफ काउंसिल के सदस्यगण पर्यवेक्षक और कर्मचारीगण सपरिवार इस समारोह पर उपस्थित थे.—————————फोटो है 27 जाम 04 महाप्रबंधक ध्वज फहराते, 05 परेड का निरीक्षण करते, 06 महिला संगठन के अध्यक्षा द्वारा बच्चों को पुरस्कार देते
BREAKING NEWS
चिरेगा में लहराया तिरंगा
प्रतिनिधि, मिहिजामचिरेका में 66 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. श्री सीपी तायल महाप्रबंधक चिरेका ने ओवल मैदान में मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. श्रीमती अमिता तायल अध्यक्षा चिरेका महिला कल्याण संगठन अपने अन्य सदस्यों के साथ मौजूद थीं. अपने भाषण में महाप्रबंधक ने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement