17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….. बाल समागम प्रतियोगिता क ा उदघाटन

फोटो: 22 जाम 03 उदघाटन करते जिप अध्यक्ष व बीडीओ नाला . नेताजी स्टेडियम में आयोजित प्रखंड स्तरीय बाल समागम प्रतियोगिता का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष सुकुमनी हेंब्रम, प्रमुख बबीता मुर्मू, बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात कस्तूरबा बालिका विद्यालय तथा सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च […]

फोटो: 22 जाम 03 उदघाटन करते जिप अध्यक्ष व बीडीओ नाला . नेताजी स्टेडियम में आयोजित प्रखंड स्तरीय बाल समागम प्रतियोगिता का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष सुकुमनी हेंब्रम, प्रमुख बबीता मुर्मू, बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात कस्तूरबा बालिका विद्यालय तथा सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट परेड का शुभारंभ मशाल जलाकर किया गया. आउटडोर प्रतियोगिता मंे प्रखंड क्षेत्र के कुल 245 विद्यालय के चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में कुल 22 इवेंट कराये गये. समाचार भेजे जाने तक वर्ग एक से पांच तक 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय डायनघाटी के छात्र विभीषण मुर्मू प्रथम, गोविंद बास्की उमवि केवलजुडि़या द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय जाबरदहा का तृतीय स्थान रामचंद्र हेंब्रम ने प्राप्त की. 200 मीटर की बालक दौड़ में गोविंद हेंब्रम मवि निश्चितपुर, विभीषण मुर्मू मवि डायनघाटी तथा तृतीय स्थान पर रामचंद्र हेंब्रम आये. समारोह को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष सुक मनी हेंब्रम ने सरकार द्वारा संचालित इस प्रकार के कार्यक्रम की सराहना की. मौके पर उपप्रमुख बिमलकांत घोष, बीइइओ कैलाश मरांडी, तीर्थमय मंडल, सुब्रत कुमार चौधरी, वार्डन शीला सोरेन, शिक्षक लक्ष्मण झा, वरुण मंडल, बिमल कुमार सिंह, परिमल मंडल, संजय झा, शशिलता सोरेन, गुपीन सोरेन, विपदवरण कविराज, रविशंकर पाठक, जयगोपाल दे, तपन कुमार दे, संचालन समिति पर्यवेक्षक दल के सदस्य, अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक तथा सीआरपी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें