21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

52 पीस बैटरी के साथ तीन गिरफ्तार

जामताड़ा थाना क्षेत्र के शहरपुरा गांव के रहनेवाले हैं आरोपित कासीटांड़ व जोड़मोड़ हाॅल्ट के पावर सब स्टेशन में 24 फरवरी व 14 मार्च को ताला तोड़ हुई थी चोरी जामताड़ा : पावर सब स्टेशन में हुई चोरी का आरपीएफ पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पिछले दिनों कासीटांड़ हाॅल्ट व जोड़ामोर हाॅल्ट के पावर […]

जामताड़ा थाना क्षेत्र के शहरपुरा गांव के रहनेवाले हैं आरोपित

कासीटांड़ व जोड़मोड़ हाॅल्ट के पावर सब स्टेशन में 24 फरवरी व 14 मार्च को ताला तोड़ हुई थी चोरी
जामताड़ा : पावर सब स्टेशन में हुई चोरी का आरपीएफ पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पिछले दिनों कासीटांड़ हाॅल्ट व जोड़ामोर हाॅल्ट के पावर सब स्टेशन में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन चोर को आरपीएफ ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपित जामताड़ा थाना क्षेत्र के शहरपुरा गांव के रहनेवाले हैं. इसमें शहरपुरा निवासी रविंद्र मुर्मू. हरीराल मंडल उर्फ सूरज मंडल तथा मोहड़ा गांव निवासी मुस्ताक अंसारी को गिरफ्तार किया है.
आरपीएफ ने आरोपितों के पास से चोरी के 52 बैटरी व एक बोलेरो वाहन को जब्त किया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके सिंह ने कहा कि आरोपितों ने पावर सब स्टेशन का ताला तोड़ कर 24 फरवरी को सामान गायब कर दिया था. पावर स्टेशन का ताला तोड़ कर 54 पीस एसएसपी का बैटरी की चोरी कर ली थी. इसी गिरोह ने 14 मार्च को पुन जोड़मोड़ रेलवे हाॅल्ट में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. यहां पर भी 55 पीस एसएसपी बैटरी की चोरी कर ली गयी थी.
ऐसे हुआ मामला का खुलासा : बता दें कि दोनों रेलवे हाॅल्ट में चोरी के बाद आरपीएफ के द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही थी. इसी दौरान आरपीएफ जामताड़ा ने जामताड़ा एसपी व एसडीओ से मुलाकात कर इसकी जानकारी दी. उसके बाद जामताड़ा पुलिस विभाग के तकनीकी सेल ने पूरे मामले की जांच गंभीरता से की. उसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके सिंह, घनश्याम मिश्रा, पीके राय, जामताड़ा थाना के पुलिस पदाधिकारी सिद्धांथ सिंह तथा आरपीएफ के सीआइबी टीम के इंस्पेक्टर बासुकीनाथ सहित अन्य के अगुआई में एक टीम का गठन किया. फिर जाकर जामताड़ा थाना क्षेत्र के शहरपुरा गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तीनों आरोपित के घर से चोरी के बैटरी बरामद किया गया है. साथ ही बोलेरो को भी जब्त किया गया है. इसमें चोरी की बैटरी ले जाया जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें