मामला बच्चा चोरी का. पुलिस ने पड़ताल के बाद किया खुलासा, अब पति भी गिरफ्तार
Advertisement
आरोपित रीना देवी निकली बांग्लादेशी
मामला बच्चा चोरी का. पुलिस ने पड़ताल के बाद किया खुलासा, अब पति भी गिरफ्तार मिहिजाम : जामताड़ा सदर अस्पताल से गत शनिवार की दोपहर गायब हुए नवजात शिशु के मामले में पकड़ी गयी महिला रीना देवी को लेकर पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार कर जेल भेजी गयी महिला विदेशी […]
मिहिजाम : जामताड़ा सदर अस्पताल से गत शनिवार की दोपहर गायब हुए नवजात शिशु के मामले में पकड़ी गयी महिला रीना देवी को लेकर पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार कर जेल भेजी गयी महिला विदेशी है. वह मूल रूप से पड़ोसी राष्ट्र बांग्लादेश के गाजीपुर की रहने वाली है. रीना का वास्तविक नाम रीना खान पिता इस्लाम खान है. रीना के भारतीय पति स्थानीय कालीतल्ला मुहल्ले के निवासी छोटू राम पिता धर्मचन्द्र राम ने उसका आधार कार्ड तथा पैन कार्ड भी रीना देवी के नाम पर अपने पते पर बनवा दिया था.
पुलिस ने इस मामले में रीना खान पर रीना के अवैध रूप से भारत में निवास करने उसके पति छोटू राम पर रीना के बांग्लादेशी होने की जानकारी होने के बाद भी उससे शादी फर्जी तरीके से करने का दोषी पाया है. वहीं धोखाधड़ी कर विदेशी महिला का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बनवाने तथा इसमें सहयोग करने को गंभीर मामला मानते हुए दोनों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में छोटू राम को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. वहीं रीना पूर्व से बच्चा चोरी के मामले में जेल में बंद है.
क्या है रीना की पूरी कहानी
बच्चे की बरामदगी के बाद पुलिस के द्वारा रीना से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि वह भारतीय महिला नहीं है. पुलिस के मुताबिक रीना करीब 10 से 12 वर्ष पूर्व बांग्लादेश से भटकते-भटकते भारतीय सीमा में प्रवेश कर गयी थी. इसके बाद इधर-उधर समय गुजारते करीब तीन चार साल पहले बंगाल के नियामतपुर स्थित लच्छीपुर के यौन मंडी में आ गयी. जहां पर वह यौनकर्मी के तौर पर काम करने लगी. इसी बीच यौन मंडी में अक्सर आने वाले मिहिजाम निवासी छोटू राम के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ी. जिसके बाद छोटू राम ने उससे शादी कर घर बसाने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद छोटू ने नियामतपुर स्थित काली मंदिर में उससे विवाह कर उसे मिहिजाम ले आया तथा उसका आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बनावा दिया.
असली नाम रीना खान है
वो बांग्लादेश के गाजीपुर की है रहनेवाली
बांग्लादेश से किसी तरह भटक कर पहुंच गयी भारत
चार-पांच साल पहले बंगाल के नियामतपुर में यौन मंडी में रह रही थी
छोटू राम का अक्सर था वहां आना-जाना
जहां दोनों समीप आये और छोटू ने नियामतपुर के काली मंदिर में शादी कर ले आया मिहिजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement