देवघर के रोहिणी गांव के रहने वाले थे काजो दास
Advertisement
जवान काजू दास को दी गयी श्रद्धांजलि
देवघर के रोहिणी गांव के रहने वाले थे काजो दास जामताड़ा : सड़क दुर्घटना में जिला पुलिस जवान काजू दास की हुई मौत को लेकर बुधवार को जिला पुलिस कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी़ मौके पर जिला पुलिस के जवान ने सलामी दी. बता दें कि सोमवार की देर रात में जामताड़ा स्टेट बैंक ऑफ […]
जामताड़ा : सड़क दुर्घटना में जिला पुलिस जवान काजू दास की हुई मौत को लेकर बुधवार को जिला पुलिस कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी़ मौके पर जिला पुलिस के जवान ने सलामी दी. बता दें कि सोमवार की देर रात में जामताड़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा से रुपये लाने के लिए जामताड़ा से दो वाहन पटना के लिए निकला था़ क्रम में गिरिडीह जिला के बगोदर के समीप वाहन का टायर पंक्चर हो गया़ वाहन को रोड किनारे लगा कर चालक तापस सर्खेल व जिला पुलिस के जवान काजू दास टायर बदल कर निकलने ही वाले थे कि पीछे से तेज गति से आ रही अनियंत्रित हाइवा ने दोनों को कुचल दिया. जिसमें दोनों की मौत घटना स्थल पर हो गयी़
मृतक जवान काजू दास 28 वर्ष मूल रूप से देवघर जिला के जसीडीह रोहिणी हरिजन टोला के रहने वाला था़ वे झारखंड पुलिस में वर्ष 2013 में योगदान किया था़ वे अपने पीछे दो पुत्र व पत्नी को छोड़ गया. वे तीन भाई में से सबसे छोटे थे. जिसके भरोसे पूरा परिवार था़ मौके पर एसपी डॉ जया राय ने परिजनों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement