बिंदापाथर : थाना क्षेत्र के जाबरदहा गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जाबरदहा गांव के बड़ाबाद टोला निवासी संतु मरांडी (42) अजय नदी में पिकनिक मनाकर ट्रैक्टर (डब्ल्यूबी 37 बी 8489) से लौट रहा था. ट्रैक्टर गांव घुसा और वह गिर गया. उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोसटमॉर्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया है. ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया है. बिंदापाथर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. ट्रैक्टर मड़ालो गांव वकील मंडल की है.

