बिंदापाथर : थाना क्षेत्र के जाबरदहा गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जाबरदहा गांव के बड़ाबाद टोला निवासी संतु मरांडी (42) अजय नदी में पिकनिक मनाकर ट्रैक्टर (डब्ल्यूबी 37 बी 8489) से लौट रहा था. ट्रैक्टर गांव घुसा और वह गिर गया. उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ […]
बिंदापाथर : थाना क्षेत्र के जाबरदहा गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जाबरदहा गांव के बड़ाबाद टोला निवासी संतु मरांडी (42) अजय नदी में पिकनिक मनाकर ट्रैक्टर (डब्ल्यूबी 37 बी 8489) से लौट रहा था. ट्रैक्टर गांव घुसा और वह गिर गया. उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोसटमॉर्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया है. ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया है. बिंदापाथर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. ट्रैक्टर मड़ालो गांव वकील मंडल की है.
खलिहान में लगी आग से बच्चे की मौत
नारायणपुर. नारायणपुर थाना क्षेत्र के घटयारी गांव में मंगलवार शाम को करीब चार बजे एक खलियान में आग लग गयी. आग की चपेट में आने से एक बच्चे की जल कर मौत हो गयी. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. घटयारी गांव निवासी नरेश राय ने पांच वर्षीय पुत्र मोहन लाल राय को खलिहान में बने ढाको में सुला कर कार्य कर रहा था़ इसी क्रम में आग लग गयी और बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है़
परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है़