23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल से ढोया जा रहा बालू

अब कोयले की तर्ज पर बालू का कारोबार 10 रुपये प्रति टीन बिक रहा बालू अजय नदी से रातभर साइकिल से होता है बालू का उठाव जामताड़ा : साइकिल से कोयले की बिक्री होता देखा या सुना गया है. अब साइकिल से बालू की बिक्री यह पहली बार देखा जा रहा है. बालू पर नकेल […]

अब कोयले की तर्ज पर बालू का कारोबार

10 रुपये प्रति टीन बिक रहा बालू
अजय नदी से रातभर साइकिल से होता है बालू का उठाव
जामताड़ा : साइकिल से कोयले की बिक्री होता देखा या सुना गया है. अब साइकिल से बालू की बिक्री यह पहली बार देखा जा रहा है. बालू पर नकेल कसने के बाद नदी से बोरा में बालू भर कर साइकिल से ढोया जा रहा है. गांव में 10 रुपये टीन बालू की बिक्री हो रही है. जिला प्रशासन भी आवास एवं शौचालय निर्माण में काफी जोर दिया है. प्रशासन के दबाव के कारण लाभुक भी जल्द अपने आवास और शौचालय को बनाने के लिए ऊंची दाम पर बालू खरीद रहे हैं. ट्रैक्टर से बालू का उठाव बंद रहने के कारण साइकिल से बालू का उठाव हो रहा है और लाभुक को बालू मिल जाता है. भले ही लाभुक को अधिक पैसे लगते हो,
लेकिन आवास निर्माण कार्य को जारी रखा है. साइकिल से लदे बालू मिहिजाम क्षेत्र के कई गांव में देखने को मिल रहा है. ग्रामीण नाम नहीं छापने के शर्त पर बताते हैं कि अभी कोयला का धंधा बंद है. बेरोजगार युवक क्या करेंगे. अजय नदी से रात में साइकिल से बालू बोरा में भर कर लाते हैं. दस रुपये टीन गांव में बेचते हैं. बेरोजगार युवक की कमाई हो जाती है. साथ ही आवास निर्माण के लाभुक को बालू मिल जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें