मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के सुखाड़ी गांव के बहियार में मंगलवार की शाम करीब छह बजे खेत जुताई के क्रम में ट्रैक्टर पलटने से चालक सह ट्रैक्टर मालिक मो रूसी (26) की दब कर मौत हो गयी है. रूसी दूसरे के खेत में जुताई कर रहा था. इस क्रम में ट्रैक्टर (जेएच 17 जे /7374)दलदल में फंस गया.
Advertisement
कीचड़ से िनकालने के दौरान ट्रैक्टर पलटा, दब कर चालक की मौत
मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के सुखाड़ी गांव के बहियार में मंगलवार की शाम करीब छह बजे खेत जुताई के क्रम में ट्रैक्टर पलटने से चालक सह ट्रैक्टर मालिक मो रूसी (26) की दब कर मौत हो गयी है. रूसी दूसरे के खेत में जुताई कर रहा था. इस क्रम में ट्रैक्टर (जेएच 17 जे […]
दलदल से निकालने के दौरान इंजन पलट गया, जिसमें दब कर मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही मेहरमा थाना प्रभारी प्रेमचंद्र भगत मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के भाई के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है. मो रूसी के दो अन्य भाई मो अमलू व मो सज्जाद भी गांव में ही रहकर खेती का काम करते हैं. जवान बेटे की मौत की खबर सुन कर पिता मो संजूर दहाड़ मार कर रोने लगे. भाई ने बताया कि एक वर्ष पूर्व मो रूसी ने ट्रैक्टर खरीदा था. भाड़े पर खेत की जुताई कर परिवार का भरण-पोषण करता था. हादसे में उसकी मौत के बाद परिवार पर आर्थिक संकट की मार पड़ गयी है.
एक माह पहले हुई थी शादी : मो रूसी की शादी एक माह पहले बाराहाट के बाबूपुर गांव में शेख असलम की पुत्री मीना खातून से हुई थी. मीना खातून को मौत की जानकारी मिलने पर घर से निकल कर बहियार बदहवास अवस्था में ही पहुंच कर दहाड़ मार कर रोने लगी. हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ जुट गयी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने इंजन में दबे शव को बाहर निकाला.
सुखाड़ी गांव के बहियार की घटना
दलदल से ट्रैक्टर को निकालने के दौरान हुआ हादसा
मौके पर ही चालक ने तोड़ा दम, यूडी केस दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement