जमशेदपुर. रांची में झारखंड योग एसोसिएशन की ओर से सब जूनियर नेशनल योग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर के साहेब सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. पदक जीतकर मंगलवार को शहर लौटे साहब सिंह का हिंद क्लब द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. बीजेपी नेता सह पूर्व अंतरराष्ट्रीय कराटेकार नंदजी प्रसाद ने साहेब को माला पहनाकर इस्तेकबाल किया. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता राजू सिंह के पुत्र साहेब सिंह इससे पहले भी कई प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं. मौके पर राजू सिंह, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार ,रॉकी सिंह, वर्मा प्रसाद, संजय प्रसाद, अमित सिंह, सरबजीत सिंह, अभिषेक प्रमाणिक, अनिमेष प्रमाणिक व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

