Jamshedpur news. गम्हरिया.
आदित्यपुर थाना अंतर्गत बड़ा गम्हरिया से कांड्रा के घुटबेड़ा स्थित ससुराल के लिए निकली माधुरू प्रमाणिक नामक महिला अपनी पांच वर्षीय बेटी अंजली के साथ लापता हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चल पाने पर परिजनों द्वारा आदित्यपुर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए खोजबीन करने की गुहार लगायी है. महिला के पति बुद्धेश्वर प्रमाणिक ने बताया कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे वह मायके से ससुराल आने निकली. इस दौरान फोन करके कांड्रा आने को कही थी. रात आठ बजे तक भी जब वह गम्हरिया से कांड्रा मोड़ नहीं पहुंची तो ससुराल में फोन करने पर पता चला कि उसे शाम पांच बजे ही लाल बिल्डिंग चौक बस स्टैंड पहुंचा दिया गया था. इसके बाद परिजनों द्वारा रातभर खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चलने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस महिला व बच्ची की खोजबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

