13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी ने कहा, भविष्य में सीजीपीसी के साथ रहेंगे

नामदा बस्ती गुरुद्वारा में धार्मिक समागम का आयोजन, समाज के प्रमुखजनों का किया गया अभिनंदन

Jamshedpur news.

नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान दलजीत सिंह, सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बलविंदर कौर एवं सिख नौजवान सभा के प्रधान रणजीत सिंह सेखना ने मंगलवार को आयोजित धार्मिक समागम के दौरान घोषणा कर दी कि उनकी कमेटी भविष्य में सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह के समर्थन में खड़ी रहेगी. धार्मिक समागम के दौरान रामगढ़िया सभा के ट्रस्टी सरदार शैलेंद्र सिंह, जेपीएसएसी पास करनेवाले भूपेंद्र सिंह, टुइला डुंगरी गुरुद्वारा के प्रधान सतबीर सिंह सत्ते, एनएसयूआइ के प्रदेश प्रभारी परविंदर सिंह, आप के संगठन सचिव चरणजीत सिंह बबलू को शॉल, सिरोपा व गुरु महाराज की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया. सीजीपीसी के चुनाव की सुगबुगाहट के बीच नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों का ऐलान समाज में चर्चा का विषय बन गया है.

धार्मिक समागम के अवसर पर सीजीपीसी के शैलेंद्र सिंह ने नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की. गुरुद्वारा परिसर में चल रहे निर्माण कार्य में संगत से सहयोग की अपील की. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वे गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलेंगे. इस अवसर पर प्रधान दलजीत सिंह ने सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह एवं उनकी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में सीजीपीसी के साथ रहने की घोषणा की. समागम में सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर, परमजीत सिंह बोझा, प्रताप सिंह, रणजीत सिंह कल्लू, सुरेंद्र पाल सिंह, सुखा सिंह, टोकी सिंह, बलबीर सिंह, श्याम सिंह पन्नू, सुखविंदर सिंह, सर्बजीत सिंह, हीरो सिंह, गोल्डी सिंह, जगदीप सिंह, बलबीर सिंह, जसवंत सिंह, सतनाम सिंह, दीपक सिंह, त्रिलोक सिंह, सुखविंदर सिंह, जसपाल सिंह, गुरदीप सिंह, जसवीर सिंह, राजवंत सिंह, सुखदेव सिंह, सतबीर सिंह, बंटी सिंह, जसपाल सिंह, अमरजीत सिंह जस कौर समेत काफी संख्या में संगत उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel