Jamshedpur news.
साकची पूर्वी एवं बिरसानगर क्षेत्र के दिव्यांगजनों के बीच जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने व्हीलचेयर भेंट की. शनिवार को पूर्णिमा साहू ने एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में व्हीलचेयर प्रदान किया. इस अवसर पर उन्होंने बिरसानगर निवासी मिंटू मंडल और नेहरू कॉलोनी की 15 वर्षीय दिव्यांग बालिका पीटू बाग को व्हीलचेयर सौंपते हुए कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं उनके कठिन जीवन में थोड़ा सा योगदान देकर उनकी सहायता कर पायी. इस दौरान साकची पूर्वी के भाजपा मंडल अध्यक्ष युवराज सिंह, बिरसानगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष बोलटू सरकार व अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

