Jamshedpur news.
बालीगुमा एवं आसपास के ग्रामीण नाले के अतिक्रमण व अधूरा पुल निर्माण कार्य से परेशानी का सामना कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जब डिमना डैम से पानी छोड़ा जाता है, तो कई घरों में पानी भर जाता है. इससे मिट्टी का कटाव होता है और घर ढहने का खतरा हमेशा बना रहता है. ग्रामीणों की सबसे बड़ी चिंता अधूरा पड़ा हुआ पुल है, जो बालीगुमा को डिमना से सीधे जोड़ना था. पुल का तीन पिलर बन चुका है, लेकिन चौथे पिलर की जगह अतिक्रमण कर घर बना दिये जाने के कारण निर्माण कार्य अधर में लटक गया है. इस कारण हजारों ग्रामीणों को रोजाना लंबा चक्कर लगाकर आना-जाना पड़ता है. उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चे, कामकाजी महिला-पुरुषों और बुजुर्गों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. ग्रामीणों की मांग है कि सरकारी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण को तत्काल हटाया जाये. अधूरा पड़े पुल निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराया जाये, ताकि आमजन को राहत मिल सके. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और मानगो नगर निगम से शीघ्र न्यायपूर्ण एवं ठोस कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

