Jamshedpur news.
दी यूनाइटेड क्लब के कर्मचारियों का बोनस समझौता शनिवार को हुआ. मैनेजमेंट की ओर से क्लब के अध्यक्ष प्रोबाल घोष, जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने समझौते पर हस्ताक्षर किया. समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों में मैनेजमेंट की ओर से रंजन कुमार सिंह, कुमार गोपाल, मनीष कुमार श्रीवास्ताव, मानसावी दुआ राय, मोहम्मद परवेज, जबकि यूनियन की ओर से बीके डिंडा, ददन सिंह, माधव हरपाल, राजू सोना समेत अन्य लोग मौजूद थे. यूनाइटेड क्लब मैनेजमेंट और कैंटीन होटल व रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस समझौता हुआ, जिसके तहत अधिकतम बोनस 55817 रुपये और न्यूनतम 26042 रुपये दिया गया. बोनस की राशि 25 सितंबर तक कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में चला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

