Jamshedpur news.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को यूनियन परिसर में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह समेत यूनियन के तमाम पदाधिकारियों, कमेटी मेंबरों, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्यों ने एक मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि गुरु जी सर्वमान्य नेता थे. झारखंड राज्य के स्थापना में उनके संघर्ष को हमेशा याद किया जायेगा. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि जब कभी झारखंड राज्य स्थापना के इतिहास की चर्चा होगी, गुरुजी के नाम के बगैर वह चर्चा अधूरी होगी. उन्होंने कहा कि गुरु जी हमेशा गरीबों के लिए संघर्षरत रहे. ऐसे में राज्य में गरीब गुरबों के अधिकारों की रक्षा निरंतर होनी चाहिए, यही संकल्प उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

