जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से एनएच-33 स्थित वेब इंटरनेशल में आयोजित 54वीं जूनियर ओपन व 39वीं अंडर-19 बालिका शतरंज प्रतियोगिता में मंगलवार को दसवें राउंड के मुकाबले खेले गये. दस राउंड की समाप्तित के बाद गोवा के इंटरनेशनल मास्टर इथन वाज अपनी बढ़त को बरकरार रखने में कामयाब रहे. वह 8.5 अंक के साथ शीर्ष पर हैं और खिताब जीतने के करीब पहुंच गये है. दसवें राउंड में इथन ने गुजरात के फिडे मास्टर विवान विशाल शाह को हराया. विवान का कुल सात अंक है. दसवें राउंड के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में असम के इंटरनेशनल मास्टर मयंक चक्रवर्ती ने सफेद मोहरों से खेलते हुए आंध्र प्रदेश के फिडे मास्टरआदित्य वरुण गम्पा को हराया. मयंक के दास राउंड के बाद 7.5 अंक है और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं. आदित्य वरुण गम्मपा के सात अंक है. महाराष्ट्र के जयवीर महेंद्रू ने बड़ा उलटफेर करते हुए आध्र प्रदेश के मो इमरान को पराजित किया. महेंद्र व इमरान के सात-सात अंक है. वहीं, जमशेदपुर के अधिराज मित्रा ने दस राउंड की समाप्ति के बाद कुल 6.5 अंक बनाए है. महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की शुभी गुप्ता खिताब जीतने के बेहद करीब पहुंच गयी हैं. वह अंक तालिका में आठ अंक के साथ शीर्ष पर हैं. तमिलनाडु की निवेदिता वीसी सात अंक के साथ दूसरे और महाराष्ट्र की दिव्या पाटिल तीसरे स्थान पर हैं. जमशेदपुर की नाविका जायसवाल ने दस राउंड के बाद छह अंक बनाए है. दिशिता डे के दस राउंड के बाद 5.5 अंक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

