पेट दर्द से परेशानी थी दोनों महिलाएं, पैसे के अभाव में नहीं करा पा रही थी इलाज
Jamshedpur News :
मानगो डिमना रोड स्थित गंगा मेमोरियल अस्पताल में संचालक डॉ एन सिंह ने पटमदा की रहने वाली दो गरीब महिलाओं की नि:शुल्क सर्जरी की. जिससे गंभीर बीमारी से जूझ रही दोनों महिलाओं को राहत मिली. इसमें पटमदा के दिघी गांव की रहने वाली मंजूला महतो पिछले छह माह से पेट दर्द से परेशान थी. पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पा रही थी. दर्द से बचने के लिए वह जड़ी-बूटी से इलाज करा रही थी. जिससे उसकी समस्या ठीक होने की जगह बढ़ती चली गयी. परेशान परिजन किसी तरह उसे लेकर गंगा मेमोरियल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच करने पर पाया कि उसकी बच्चेदानी में ट्यूमर है, जो आंत से चिपक गया था. अस्पताल में सर्जरी के लिए 60 हजार के करीब खर्च बताया गया. खर्च सुनते ही मंजूला रोने लगी. उसने डॉक्टर से कहा कि घर में दो बछड़ा और एक बकरी है, इसे बेचकर जो पैसा मिलेगा वह दे देगी. इस पर डॉ. नागेंद्र सिंह ने कहा कि तुमको कुछ बेचने की जरूरत नहीं है. इस अस्पताल में तुम्हारा नि:शुल्क इलाज होगा. उसके बाद उन्होंने बिना एक रुपये लिए उसका ऑपरेशन कर उसकी जान बचायी. वहीं दूसरी मरीज पटमदा की ही अंबिका कर्मकार की हालत काफी गंभीर थी. पति का एक साल पहले निधन हो चुका है. उसका कोई नहीं है, वह विधवा पेंशन से किसी तरह अपना जीवन चलाती है. उसकी भी बच्चेदानी में ट्यूमर था, जिसकी वजह से वह पेट दर्द से परेशान थी. गंगा मेमोरियल अस्पताल में उसका भी नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

