Jamshedpur News : सोनारी मरीन ड्राइव में ट्रेलर चालक से सोने का लॉकेट व रुपये लूट के मामले में गिरफ्तार गोलमुरी बजरंगनगर निवासी हरदीप सिंह और गोलमुरी सर्कस मैदान के पास रहने वाले विक्की सिंह उर्फ लंगर को गुरुवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गुरुवार को केस का उद्भेदन करते हुए डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार विक्की और हरदीप शातिर बदमाश है. बुधवार को दोनों ने ट्रेलर चालक को डरा धमका कर सोने का लॉकेट व रुपये की छिनतई कर ली थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक घंटे में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

