Jamshedpur news.
भाजपा के बोड़ाम मंडलाध्यक्ष शांतनु मुखर्जी की अध्यक्षता में शनिवार को घर-घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ जटाशंकर पांडेय शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर मोहल्ले में तिरंगा यात्रा आयोजित करनी हैं. इस अवसर पर नालावर महतो, सनातन दास, विरंची महतो, तरणी महतो, संतोष सिंह, लाल मोहन सिंह, माखन लाल सिंह, राज कुमार महतो, सनातन सिंह, विश्वनाथ सिंह, मेथर कर्मकार, सनातन दास समेत काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

