Jamshedpur news.
तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि देश के सम्मान और एकता का प्रतीक है. उक्त बातें एसजीआरएस कौशल प्रशिक्षण केंद्र पारडीह में ””हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता”” अभियान के तहत तिरंगा कंसर्ट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद ने कही. उन्होंने हर घर में तिरंगा फहराने के साथ-साथ अपने घर और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का भी आह्वान किया. सहायक नगर आयुक्त चंदन कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करेगा. इससे पूर्व आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मानगो नगर निगम की ओर से ””हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता”” अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भव्य तिरंगा कंसर्ट का उद्घाटन सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, चंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए रंगोली बनायी, जिसमें तिरंगे के रंगों के साथ-साथ स्वच्छता के संदेश भी उकेरे गये. साथ ही, देशभक्ति गीत और पेंटिंग प्रतियोगिता में भी युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ग्रुप डांस और गणेश वंदना जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया. एसजीआरएस कौशल प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य और शिक्षकों ने भी इस पहल की सराहना की. कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त के अलावा चंदन कुमार, नगर प्रबंधक निशांत कुमार, दिनेश्वर यादव, प्रदीप कुमार, निर्मल कुमार, अनामिका, निशा, कार्यालय कर्मी और सफाई पर्यवेक्षक भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

