Jamshedpur news.
मानगो बालीगुमा बाबा तिलका माझी एभेन अखड़ा भवन में रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. बालीगुमा ग्रामसभा ग्रामीण व क्लब के सदस्यों ने शिबू सोरेन की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. बालीगुमा माझी बाबा रमेश मुर्मू ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर आदिवासी-मूलवासी समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है. उनके जैसा पथप्रदर्शक व जननायक नेतृत्वकर्ता बिरले ही मिलते हैं. इस अवसर पर नायके बाबा मोहन हांसदा, पाराणिक बाबा पप्पू सोरेन, लुगू हांसदा, सालखन मार्डी, हाड़ीराम सोरेन, भगीरथी सोरेन, अर्जुन सोरेन, विश्वनाथ मुर्मू, लखीराम मुर्मू, मंगल टुडू, सुकू हांसदा, सुशील हांसदा, गणेश मार्डी समेत काफी संख्या में ग्रामवासी व क्लब के सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

