Jamshedpur news.
धार्मिक एवं सामाजिक सद्भावना को समर्पित संस्था यूनाइटेड फोरम फॉर पीस एंड जस्टिस रविवार को साढ़े 10 बजे गोलमुरी स्थित संत जोसेफ वेलफेयर सेंटर चर्च परिसर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय शिबू सोरेन की बहन सुखी टुडू शामिल होंगी. संयोजक सबन बारला ने शनिवार को चांडिल स्थित आवास में उनसे मुलाकात की और उन्हें शामिल होने का आग्रह किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. इस कार्यक्रम में झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन के मसीहा एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन तथा शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन की झारखंड एवं झारखंड वासियों के उत्थान के लिए किये गये कार्यों के मद्देनजर उन्हें मरणोपरांत प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित दिशोम गुरु एवं स्वर्गीय रामदास सोरेन के परिजन इसे ग्रहण करेंगे. उन्होंने बताया कि बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, ब्रह्माकुमारी की पायल, बैकवर्ड मोर्चा के विजय यादव, माझी परगना एवं अन्य धर्मगुरु विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे. आयोजन को सफल बनाने में रियाज शरीफ, दीपक मुर्मू, रवींद्र प्रसाद, डेमका सोय, फादर अल्विन एवं उनकी टीम लगी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

