23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : मानगो पेयजल परियोजना का हस्तांतरण एकमुश्त हो, चरणबद्ध नहीं : सरयू राय

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि मानगो पेयजल परियोजना का हस्तांतरण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मानगो नगर निगम को एकमुश्त रूप में होना चाहिए, न कि चरणबद्ध तरीके से.

हस्तांतरण से पहले पेयजल परियोजना की वास्तविक स्थिति की पूरी जानकारी ले नगर निगम : विधायक

Jamshedpur News :

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि मानगो पेयजल परियोजना का हस्तांतरण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मानगो नगर निगम को एकमुश्त रूप में होना चाहिए, न कि चरणबद्ध तरीके से. विधायक ने स्पष्ट किया कि आरंभ से अब तक मानगो पेयजल परियोजना का संचालन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीन रहा है. ऐसे में हस्तांतरण से पहले नगर निगम को परियोजना की वास्तविक व अद्यतन स्थिति की पूरी जानकारी विभाग से प्राप्त करनी चाहिए. इसमें इंटेक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पानी टंकियों की क्षमता, पाइपलाइन नेटवर्क, रखरखाव की स्थिति और परिचालन में आने वाली समस्याएं शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि हस्तांतरण की प्रक्रिया के दौरान नगर निगम यह सुनिश्चित करे कि उसे अधूरी या खामियों से भरी परियोजना न सौंपी जाये. विधायक ने सुझाव दिया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कार्यपालक अभियंता विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर निगम को सौंपे, जिसमें परियोजना के सभी तकनीकी और परिचालन बिंदुओं का उल्लेख हो. श्री राय ने कहा कि पेयजल पाइपलाइन के बावजूद कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होती, जिसकी शिकायतें अक्सर समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती हैं. इसलिए यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि किन इलाकों में नियमित आपूर्ति होती है और किन इलाकों में नहीं. साथ ही, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी टंकियों तक की आपूर्ति की समय-सारिणी, पानी मापने वाले उपकरणों की कार्यशीलता तथा टंकियों की क्षमता की रिपोर्ट भी हस्तांतरण के समय उपलब्ध करायी जानी चाहिए.

विधायक ने कहा कि यह मामला सिर्फ विभागीय स्तर का नहीं, बल्कि मानगो की जनता से सीधे जुड़ा हुआ है. यदि बिना जांच-पड़ताल के हस्तांतरण कर दिया गया, तो नगर निगम वही त्रुटिपूर्ण व्यवस्था विरासत में ले लेगा, जिसके कारण अब तक पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही है. उन्होंने चेताया कि “सरकार को केवल जिम्मेदारी स्थानांतरित करने के बजाय समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करना चाहिए,” ताकि जनता को भविष्य में भी जलापूर्ति की परेशानी न झेलनी पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel