– जाम लगने वाली सड़क और कुछ स्कूल गेट पर तैनात रहेगी ट्रैफिक पुलिस
– जाम लगने वाली सड़क और चौराहों को किया गया चिह्नित
– बेतरतीब ढंग से गाड़ी चलाने वाले चालकों पर होगी कार्रवाई
Jamshedpur News :
आये दिन स्कूल की छुट्टी के वक्त शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिससे बच्चों को घर जाने में काफी देर हो जाती है. लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस ने छुट्टी के वक्त जाम न लगे, इसको लेकर योजना बनायी है. इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस ने कई जगहों को चिह्नित भी किया है, जहां काफी देर तक जाम लगता था. ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने बताया कि जाम में बच्चों को नहीं फंसना पड़े, इसको लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके क्षेत्र में किन-किन जगहों पर जाम की स्थिति बनती है. उन जगहों को चिह्नित करने के बाद स्कूल की छुट्टी के दौरान वहां यातायात पुलिस की तैनाती करें, ताकि छुट्टी होने पर एक साथ निकलने वाले सैकड़ों वाहन सिस्टम से निकलें. स्कूल गेट से सड़क तक पहुंचने वाले वाहनों को भी सिस्टम से निकालने के लिए ट्रैफिक पुलिस को स्कूल प्रबंधन के साथ लगाया जायेगा. हर दिन लगने वाले जाम की समस्या को लेकर कई स्कूल प्रबंधन ने यातायात विभाग से पत्राचार कर मामले का निष्पादन करने की अपील की थी.सिस्टम से निकलेंगे वाहन, चौक- चौराहों पर जवान रहेंगे तैनात
डीएसपी श्रीनीरज ने बताया कि आम तौर पर छुट्टी होने के बाद सभी वाहन चालक जल्दबाजी में होते हैं. ऐसे में वे जैसे-तैसे लेन तोड़ कर गाड़ियों को चलाते हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. लेकिन ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होने के बाद वाहनों को एक ही लेन में नियमित निकाला जायेगा. वहीं शहर के जाम लगने वाली सड़क और गोलचक्करों पर भी ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन कर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की जायेगी.इन जगहों पर होगी विशेष तैनाती
– मोतीलाल- राजेंद्र विद्यालय के पास- बाग ए जमशेद गोलचक्कर से उपायुक्त कार्यालय रोड- पुराना कोर्ट गोलचक्कर- साकची शीतला मंदिर रोड- मानगो ब्रिज- जुस्को कार्यालय गोलचक्कर,- बिष्टुपुर गोलचक्करडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

