Jamshedpur news.
टाटा स्टील के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच), जमशेदपुर ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाया. इसके वैस्कुलर सर्जरी विभाग ने अपनी स्थापना के मात्र 20 महीनों में 500 से अधिक ओपन सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की. टीएमएच में वैस्कुलर सर्जरी की शुरुआत जनवरी 2024 में हुई, जिससे यह अस्पताल झारखंड का पहला ऐसा संस्थान बना, जहां इतनी उन्नत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गयी. एणसीएच वैस्कुलर सर्जरी के डॉ प्रशांत रमन के नेतृत्व में विभाग ने शून्य से शुरुआत की और आज यह उन रोगियों को संपूर्ण उपचार उपलब्ध करा रहा है, जिन्हें पहले ऐसे इलाज के लिए टियर-1 शहरों में रेफर करना पड़ता था. विभाग ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए अनेक उन्नत प्रक्रियाएं शुरू की हैं, जिनमें शामिल हैं, ट्रॉमा और क्रिटिकल लिम्ब इस्केमिया के लिए पेरिफेरल वैस्कुलर बायपास, जटिल शिरा रोगों के लिए लेजर एब्लेशन, गुर्दे की खराबी से जूझ रहे मरीजों के लिए हेमोडायलिसिस एक्सेस, स्ट्रोक रोगियों के लिए कैरोटिड आर्टरी डिजीज मैनेजमेंट, सक्रिय रक्तस्राव और कई प्रकार के एंडोवैस्कुलर इंटरवेंशन्स के मामलों में एंजियोएम्बोलाइजेशन. इन विस्तारित सुविधाओं के साथ विभाग के मासिक ओपीडी मरीजों की संख्या दो अंकों से बढ़कर 250 से अधिक हो गयी है, जो समुदाय के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है.इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए टीएमएच में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें टाटा स्टील के वरिष्ठ नेतृत्व और चिकित्सा विशेषज्ञों ने भाग लिया. उपस्थित गणमान्य लोगों में जनरल मैनेजर मेडिकल सर्विसेज डॉ विनिता सिंह, सीएमआइएस डॉ अशोक सुन्दर, सीएमएमएस डॉ ममता रथ दत्ता, एचओडी जनरल सर्जरी डॉ मृणाल पंचाल, एचओडी एनेस्थीसियोलॉजी डॉ संजय नाग, एचओडी क्रिटिकल केयर मेडिसिन डॉ आसिफ अहमद और एचओडी न्यूरोसर्जरी डॉ जीवेश मलिक सहित कई अन्य विशेषज्ञ शामिल रहे. इस अवसर पर डॉ. प्रशांत रमन ने अस्पताल प्रबंधन, ओटी स्टाफ और अपने सहयोगियों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

