Jamshedpur news.
जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान की अध्यक्षता में जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत सभी दुर्गा पूजा पंडाल आयोजकों के साथ दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर एक बैठक की गयी. इसमें उनकी समस्याओं को सुनी गयी तथा समस्याओं का निराकरण के लिए डेडीकेटेड टीम का गठन किया गया है एवं समस्याओं के समाधान के लिए पूजा पंडाल आयोजकों को आश्वस्त किया गया है एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के तहत स्वच्छता ही सेवा- 2025 पखवाड़ा (17 सितंबर से 02 अक्तूबर) कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छोत्सव 2025 को देखते हुए दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता के माध्यम से पूजा पंडालों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जाना है.पूजा एवं त्योहार के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ एवं पंडालों के आसपास ठोस अपशिष्ट का बढ़ना आम बात है. इसको कम करने का उत्तरदायित्व आम नागरिकों की भी है. उक्त प्रयास में आगामी दुर्गा पूजा में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. निकाय अंतर्गत आने वाले पूजा पंडालों की स्वच्छता का मूल्यांकन 28 से 30 सितंबर के दौरान निकाय द्वारा गठित टीम व समिति द्वारा तय किये गये तालिका में अंकित मापदंडों के आधार पर किया जायेगा. इसके तहत पूजा पंडाल व प्रतिमा निर्माण सामग्री में प्रकृति संरक्षण की झलक पर 10 अंक, पूजा पंडालों में कागज, पत्ता, जुट या किसी बायोडिग्रेडेबल सामग्री से बने सामग्री का उपयोग पर 10 अंक, पूजा पंडाल व परिसर में पेयजल, शरबत पीने के लिए री-यूज ग्लास या कागज का ग्लास का उपयोग करने पर 10 अंक, पूजा पंडालों में प्रवेश व निकासी द्वार अलग-अलग तथा महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर 10 अंक, पूजा पंडाल या परिसर में वॉलिंटियर के आइडी कार्ड के साथ होने पर 10 अंक, साफ-सफाई के लिए स्वयं से किये गये व्यवस्था व उपाय पर 10 अंक, आस-पास के दुकानदारों एवं आम नागरिकों द्वारा गंदगी ना फैलाने पर 10 अंक, नशा मुक्ति, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने व स्वच्छता से संबंधित विज्ञापन पट्ट का प्रदर्शन और ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर 10 अंक, विज्ञापन के लिए बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग या फिर होर्डिंग के लिए एलइडी स्क्रीन या स्टेंडी का प्रयोग करने पर 10 अंक, पूजा पंडालों के आकार के अनुसार पर्याप्त संख्या में हरा एवं नीला डस्टबिन की व्यवस्था कर आगंतुकों द्वारा उनका उपयोग करने पर 10 अंक, पूजा पंडाल से निकलने वाले कचरे का पृथक्करण करने पर 10 अंक, बायोडिग्रेडेबल कचरे का पीट डिस्पोजल पर 10 अंक, नॉन-बायोडिग्रेडेबल कचरे का निस्तारण के लिए निकाय को सौंपने पर 10 अंक, थूकने का स्थान की व्यवस्था और नागरिकों द्वारा उसका उपयोग करने पर 10 अंक, निकाय द्वारा चिह्नित विसर्जन स्थल में पूजा समिति के तत्वावधान में प्रतिमा का विसर्जन करने पर 10 अंक, पूजा समिति या नागरिकों द्वारा किये गये इन्नोवेटिव वर्क पर 10 अंक, पूजा समिति या नागरिकों द्वारा ग्रीन उत्सव का आयोजन पर सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री इवेंट, इको फ्रेंडली व जीरो वेस्ट सेलीब्रेशन पर 10 अंक मिलेंगे. प्रतियोगिता कुल 170 अंक का होगा. दुर्गा पूजा के अवसर पर नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए निकाय स्तर से स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा उपरोक्त मापदंडों के आधार पर रैंकिंग करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले पूजा पंडालों को पुरस्कृत किया जायेगा. बैठक में कार्यालय के नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता एवं अन्य कार्यालय कर्मी समेत श्रीश्री मां विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा कमेटी, जुगसलाई दुर्गाबाड़ी, श्री बैकुंठ धाम दुर्गा पूजा समिति, सोमनाथ अपार्टमेंट काली पूजाकमेटी, छापरिया मोहल्ला दुर्गा पूजा कमेटी, श्रीश्री मां दुर्गा पूजा कमेटी जुगसलाई फाटक गोलचक्कर, श्रीश्री महाकालेश्वर दुर्गा पूजा काली पूजा समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

