Jamshedpur news.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटशिला आयुष्मान आरोग्य मंदिर सलबनी के अंतर्गत बंदडी गांव में डायरिया व चिकन पॉक्स फैलने की सूचना मिलने पर बुधवार को जिला सर्विलेंस विभाग की टीम गांव में पहुंच कर लोगों की जांच की. टीम ने जांच के दौरान 13 डायरिया व चार चिकन पॉक्स के मरीज पाये, जिनको दवा दी गयी. इसके साथ ही टीम ने जांच के लिए तीन लोगों को सैंपल लिया गया है. वहीं दो कुआं व नल से पानी लिया गया, जिसको जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा. इस टीम में शामिल जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद ने लोगों को इस बीमारी से बचने का उपाय बताया. इस दौरान सुशील तिवारी, वरुण कुमार, कल्याणी महतो, गोविंद रजक, कल्पना महतो सहित अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

