13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने लिया हरित, स्वच्छ और जिम्मेदार आयोजन बनाने में सहयोग का संकल्प

दुर्गा पूजा की तैयारी ‘स्वच्छोत्सव’ के लिए पूजा समितियों के साथ बैठक

Jamshedpur news.

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान ‘स्वच्छोत्सव’ अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने और ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान को जनभागीदारी के साथ मजबूत बनाने पर विचार- विमर्श किया गया. उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बैठक में पूजा पंडालों को पर्यावरण अनुकूल बनाने, कचरा को स्रोत पर ही अलग करने और पूजा के दौरान निकलने वाले जैविक व फूलों के कचरे का सुरक्षित निपटान करने की रणनीति पर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा की. इसके साथ ही पूजा विशेष कचरा संग्रहण के लिए अलग से वाहन चलाने की योजना से अवगत कराया.

केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने जेएनएसी की इस पहल का स्वागत किया और संकल्प लिया कि वे इस साल की दुर्गा पूजा को एक हरित, स्वच्छ और जिम्मेदार आयोजन बनाने में पूरी तरह से सहयोग करेंगे. डीएमसी ने पूजा समिति के सदस्यों से अपील की कि वे श्रद्धालुओं और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे और पंडालों को प्लास्टिक मुक्त, हरित और स्वच्छ रखने में सहयोग मांगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel